China’s strong statement amid Taiwan elections, said – will strictly crush any movement for independenc, International news, Global News, China and Taiwan: चीन और ताइवान के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताइवान में चल रहे चुनाव के बीच चीन की सेना ने ताइवान की स्वतंत्रता की किसी भी साजिश को कड़ाई से कुचलने की प्रतिज्ञा कर ली है। चीनी सेना ने ताइवान को बल प्रयोग करने की धमकी दी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हर समय हाई अलर्ट पर रहती है। हमारी सेना किसी भी रूप में ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ अलगाववादी साजिशों को दृढ़ता से नष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है। हम अपनी अखंडता और एकता के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। बताते चलें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। वह इस बात का दावा पिछले कई सालों से करता आ रहा है। इस मामले को लेकर चीन बार-बार ताइवान को धमकता भी है। यदि ताइवान ने एकीकरण को अस्वीकार कर दिया तो चीन उस पर हमला करेगा।
ताइवान चुनाव के बीच चीन का कड़ा बयान, कहा- स्वतंत्रता की किसी भी मुहिम को कड़ाई से कुचलेंगे
Share this:
Share this: