Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चिंतन शिविर : नक्सलवाद बंदूक से चल रहा हो या कलम से इसका समाधान खोजना होगा : पीएम मोदी

चिंतन शिविर : नक्सलवाद बंदूक से चल रहा हो या कलम से इसका समाधान खोजना होगा : पीएम मोदी

Share this:

Latest news PM Modi : देशभर के सभी राज्यों के गृहमंत्रियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें नक्सलवाद के सभी रूपों को हराना होगा। यह नक्सलवाद चाहे बंदूक से चल रहा हो या कलम से। हमें इसका समाधान खोजना ही होगा। पीएम में कहा कि पिछले कुछ सालों में सभी सरकारों ने आतंकवाद के जमीनी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जिम्मेदारी से काम किया है। हमें अपनी ताकतों को मिलाकर इसे संभालने की जरूरत है।

युवा पीढ़ी को भ्रमित करने का प्रयास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को भ्रमित करने के लिए कुछ लोग बचकानी बातें करते हैं। इससे देश को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। जैसे हमने नक्सल प्रभावित जिलों पर फोकस किया है तो उसी तरह से उन्होंने अब अपना इंटेलेक्चुअल दायरा उन जगहों पर पहुंचाने का प्रयास किया है जो आने वाली पीढ़ियों में विकृत मानसिकता पैदा कर सकता है। एक – दूसरे के प्रति नफरत पैदा कर सकते हैं, इमोशनल चीजों को आउट ऑफ प्रोपोर्शन उछालकर के समाज में खाई पैदा कर सकते हैं, बिखराव पैदा कर सकते हैं। हमें ऐसी किसी चीज को देश में चलने नहीं देना है।’

फेक न्यूज़ का एक टुकड़ा तूफान खड़ा कर सकता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा व अधिकारों के लिए नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी और बड़ी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज का छोटा सा टुकड़ा पूरे देश में तूफान खाड़ा कर सकता है। हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगों को कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले सौ बार सोचने की जरूरत है। ऐसी किसी सामाग्री पर विश्वास करने से पहले उसे सत्यापित कर लें। इसके बाद ही उसे दूसरे के पास भेजें। इसके लिए हमें लोगों को शिक्षित करना होगा। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा। स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा।’

Share this: