नई दिल्ली के पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एक यात्री को 2.7 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ लिया। यात्री की पहचान किराड़ी, सुलेमान नगर निवासी गोविंद लांबा (48) के तौर पर की गई है। सीआईएसएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक छानबीन में पता चला कि गोविंद लांबा ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 स्थित थामस कूक में सहायक प्रबंधक के रूप में काम करता था।
विदेशी मुद्रा का नहीं पेश कर पाया दस्तावेज
पकड़े गए यात्री ने बताया कि वह विदेशी मुद्रा को बदलने के लिए लेकर जा रहा था। सीआईएसएफ ने इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल प्रशासन और ईडी को इस बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को वह ना तो दस्तावेज पेश कर पाया और ना ही सही कारण बताया पाया कि वह इतनी मात्रा में विदेशी मुद्रा कहां लेकर जा रहा था।