Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी निर्धारित तारीख के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार शाम तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले वह राजघाट, हनुमान मंदिर गये और पार्टी नेताओं से मिल कर चर्चा भी की। इस आशय की जानकारी दे रहे दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने हमें उनके बारे में नहीं सोचने और काम करते रहने के लिए कहा है।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने आप नेताओं से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर बात भी की। गौरतलब है कि 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी। जमानत अवधि समाप्त होने पर अरविंद केजरीवाल रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए पार्टी कार्यालय से निकले, तो सभी की आंखें नम हो गयींं। दरअसल, अदालत ने उन्हें 02 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में दर्शन कर प्रार्थना की और उसके बाद पार्टी नेताओं से मिल कर चर्चा की।
04 जून के बाद तानाशाही खत्म होगी और केजरीवाल बाहर आयेंगे
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल को जेल भेजे जाने को लेकर कहा, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी 21 दिनों की जमानत पर चुनाव प्रचार करने के लिए बाहर आये हुए थे। अब वह वापस जेल चले गये हैं और उम्मीद है कि 04 जून के बाद तानाशाही खत्म होने जा रही है, जिसके बाद वह जल्द ही बाहर आयेंगे। इसी बीच मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एग्जिट पोल्स पर तो पूरा देश ही सवाल खड़े कर रहा है, अब वास्तविक नतीजे 04 जून को आयेंगे, तो स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। इसी के साथ तानाशाही खत्म होगी और सीएम केजरीवाल बाहर आ जायेंगे।