Bihar (बिहार) राजधानी पटना में 22 अप्रैल को सियासत की सारी कटुताएं मधुरता में तब्दील हो गईं। कभी-कभार ही ऐसा नजारा देखने को मिलता है। शायद इफ्तार ने लोगों को प्यार भरा ऐसा नजारा दिखाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से पैदल निकलकर राबड़ी आवास पहुंचे, जहां लालू परिवार द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे के करीब नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड पहुंचे तो लालू परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राबड़ी देवी के साथ ही लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती, दोनो बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव और बहू राजश्री उपस्थित रहीं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगवानी के लिए आगे बढ़े और मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरे परिवार ने दिल बिछा दिया।
दोपहर में नीतीश के राबड़ी आवास जाने के बारे में खबर तेजी से फैल गई
नीतीश कुमार के राबड़ी आवास जाने की खबर दोपहर से ही तेजी से फैली। सभी एक दूसरे से ये जानकारी लेते दिखे कि इस खबर में हकीकत कितनी है। धीरे-धीरे दृश्य तब साफ होने लगा जब स्पेशल सिक्योरिटी राबड़ी आवास पहुंचने लगी। थोड़ी ही देर बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह राबड़ी आवास पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और चिराग पासवान भी पहुंच गए। करीब 6 बजे सीएम नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास पहुंचे। लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी अपने चाचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगल-बगल बैठे रहे। पूरा माहौल सद्भाव और आपसी प्रेम की खुशबू से भरपूर रहा। इस अवसर पर यदि नीतीश कैबिनेट के दोनों उपमुख्यमंत्री भी साथ रहते तो समाज में और व्यापक भाईचारे का संदेश जाता।
लालू की बहू ने सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
इस मौके पर यादव की बड़ी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री भी वहां मौजूद रहीं। इस दौरान राबड़ी देवी भी उपस्थित रहीं, जो इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहीं थी। तेजस्वी व तेजप्रताप लगातार नीतीश कुमार से बात करते नजर आए। नीतीश कुमार के आगमन के ठीक पहले तेजस्वी यादव ने आयोजन की तैयारी का खुद जायजा लिया। नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पहुंचते ही लालू की बहू राजश्री ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।