Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यूपी में बकरीद पर कुर्बानी को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश, नियमों का पालन नहीं करने पर…

यूपी में बकरीद पर कुर्बानी को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश, नियमों का पालन नहीं करने पर…

Share this:

UP Update News, Lucknow, CM Yogi Very Hard On Bakrid Qurbani : गुरुवार को देशभर में ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा।  हम जानते हैं कि मुस्लिम समुदाय बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी करता है। उत्तर प्रदेश में कुर्बानी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। जो लोग नियमों की अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। ऐसे में जरूरी है कि कुर्बानी करते समय आप नियमों का ख्याल रखें।

कुर्बानी के लिए तय किए गए ये नियम

सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक, तय स्थान के अलावा कहीं और खासकर विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। वहीं, शरारती तत्वों से जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पेश आने के निर्देश दिए हैं। पुलिस द्वारा यह अपील की गई है कि खुले स्थानों पर कुर्बानी ना करें। साथ ही कुर्बानी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर ना डालें। बकरीद को लेकर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

मुस्लिम धर्मगुरु ने भी की अपील

गौरतलब है कि बकरीद को लेकर हाल ही में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी मुस्लिम समुदाय से खास अपील की थी। उन्होंने अपील की थी कि उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें, जिनपर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। कुर्बानी सड़क, पब्लिक प्लेस और गली में बुल्कुल भी ना करें। कुर्बानी के खून को नालियों में हरगिज न बहाएं, बल्कि खून को कच्ची जमीन में ही दफन कर दें। मौलाना ने यह भी कहा कि कुर्बानी की ना तो कोई फ़ोटो खींची जाए और ना ही उसका कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए।

Share this: