Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नीति आयोग की बैठक में 8 राज्यों के सीएम नहीं आए, PM की अध्यक्षता में…

नीति आयोग की बैठक में 8 राज्यों के सीएम नहीं आए, PM की अध्यक्षता में…

Share this:

National News Update, New Delhi, NITI Aayog Meeting, 8 CM Absent : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं मीटिंग हुई। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CM और उपराज्यपालों को बुलाया गया था, लेकिन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आए। इसे लेकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष से पूछा है कि मोदी विरोध में आप कहां तक जाएंगे।

ये मुख्यमंत्री रहे अनुपस्थित

बैठक में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, पंजाब के CM भगवंत मान, बंगाल की CM ममता बनर्जी, बिहार के CM नीतीश कुमार, राजस्थान के CM अशोक गहलोत, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, केरल के CM पिन्नाराई विजयन और ओडिशा के CM नवीन पटनायक शामिल हैं। 

‘जनता विरोधी और गैर जिम्मेदार’

मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो मुख्यमंत्री इस बैठक में नहीं आए, वे जनता विरोधी और गैर-जिम्मेदार हैं। नीति आयोग देश के विकास और योजनाओं के लिए बहुत ही जरूरी है। इस बैठक के लिए 100 मुद्दे तय किए गए हैं, अब जो मुख्यमंत्री नहीं आए हैं वो अपने प्रदेश की जनता की आवाज यहां तक नहीं ला रहे हैं। 

8 विषयों पर विस्तार से चर्चा

इस बैठक में आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की हुई। इनमें विकसित भारत, MSME पर जोर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट, अनुपालन का बोझ कम करना, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कोशल विकास, क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति शामिल हैं।

Share this: