होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोल इंडिया ने 23 बंद खदानें निजी कम्पनियों को आवंटित की

IMG 20240620 WA0009 1

Share this:

Kolkata news : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपनी बंद और ठप पड़ीं भूमिगत खदानों को निजी कम्पनियों को अलॉट कर दिया है। यह जानकारी कोल इंडिया की ओर से बुधवार को दी गयी है। पता चला है कि कोयला भंडार निकालने के लिए ऐसी 23 खानों को राजस्व-भागीदारी के आधार पर निजी कम्पनियों को आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़े :देश में पहली बार ऐसा होगा, वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव आयोग का फैसला

कम्पनी ने कहा कि इन खानों की अधिकतम क्षमता सालाना 3.41 करोड़ टन की है। इसमें से कुल निकालने योग्य कोयला भंडार 63.5 करोड़ टन है। कोल इंडिया ने न्यूनतम राजस्व भागीदारी चार प्रतिशत पर तय की गयी है। अनुबंध की अवधि 25 साल की होगी। जिन निजी कंपनियों को ये खानें आवंटित की गयी हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। कोल इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि 11 अन्य खदानों के लिए भी बोली प्रक्रिया चल रही है। इन्हें भी निजी कम्पनियों को ही आवंटित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में बंद पड़ी खदानों में बड़े पैमाने पर चोरी और अवैध खनन की घटनाओं की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी कई बार केन्द्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर चुके हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates