Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रंग का फंडा : ‘वंदे भारत’ ट्रेन के रंग के पीछे की सोच आप भी जानें। बता रहे हैं रेल मंत्री वैष्णव…

रंग का फंडा : ‘वंदे भारत’ ट्रेन के रंग के पीछे की सोच आप भी जानें। बता रहे हैं रेल मंत्री वैष्णव…

Share this:

National news, Indian railway news, rail minister Ashwini Vaishnav, Indian Railway update, New Delhi news, vande Bharat express :  सभी जानते हैं कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस नीले और सफेद रंग के साथ लॉन्च हुई थी। वंदे भारत की डिजाइन और इसमें मौजूद सुविधाओं की तरफ लोग आकर्षित होते चले गये। देश में अभी 34 जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं। इनमें एक केसरिया रंग की वंदे भारत ट्रेन भी चलती है। यह ट्रेन कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच चलती है। नये एडवांस फीचर्स के साथ ऑरेंज रंग की वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है।

केसरिया रंग को लेकर बोले रेलमंत्री

रेलमंत्री वैष्णव कहते हैं, “नारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है। वंदे भारत ट्रेन के रंग को चुनने के मूल में विशुद्ध रूप से साइंटिफिक सोच है। उन्होंने कहा कि इन दो रंगों के अलावा सिल्वर जैसे कुछ और भी रंग हैं, जो पीले और नारंगी जैसे ही चमकीले होते हैं। लेकिन, हमारी आंखों की बात करें, तो ये दो रंग आंखों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं। यही कारण है कि विमानों और जहाजों के ब्लैक बॉक्स नारंगी रंग के होते हैं। यहां तक कि रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट आदि जिनका इस्तेमाल NDRF करती है, वे भी नारंगी रंग के ही होते हैं।”

24 सितम्बर से चल रही है केसरिया वंदे भारत ट्रेन

देश में पहली नारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितम्बर को कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के लिए हरी झंडी दिखायी थी। कासरगोड-तिरुवनंतपुरम 31वीं वंदे भारत ट्रेन थी, जो 19 अगस्त को तमिलनाडु के चेन्नई के पेरम्बूर में रेल कोच निर्माता इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में ट्रायल रन के तौर पर चली थी।

Share this: