एम्स दिल्ली में इलाजरत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। वह अपने बेड पर खामोश हैं। अभी भी उन्हें होश नहीं आया है। हालांकि उनके कुछ अंग हरकत कर रहे हैं। इससे डॉक्टरों की उम्मीद बढ़ गईं हैं। उनके इलाज में जुटे डॉक्टर्स किसी भी तरह का कोई जोखिम लेना नहीं चाहते। इसलिए राजू श्रीवास्तव से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है चाहे वह उनके परिजन ही क्यों ना हों।
डॉक्टरों को है रिकवर करने की उम्मीद
डॉक्टरों को ऐसा महसूस हो रहा है कि राजू श्रीवास्तव जल्द ही रिकवर कर लेंगे। इस बीच अगर उनसे कोई मुलाकात करता है तो इसका बुरा प्रभाव उन पर पड़ सकता है। इसी के चलते उनके परिजनों को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। जब तक राजू श्रीवास्तव की स्थिति ठीक नहीं हो जाती है तब तक उनसे कोई भी नहीं मिल पाएगा, चाहे वह उनके परिजन ही क्यों ना हों। इस बीच राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना ने कहा है कि राजू भाई फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। इस स्थिति इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। इसलिए इन दिनों विशेष सतर्कता बरती जा रही है।