Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : एक अप्रैल से नये वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस के दाम में 32 रुपये प्रति सिलिंडर तक की कटौती की गयी है। नयी दरें आज से लागू हो गयी हैं।
इंडियन आॅयल की वेबसाइट के मुताबिक कॉमर्शियल गैस के दाम में की गयी कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 30.50 रुपये घट कर 1764.50 रुपये हो गयी है, जो पहले 1795 रुपये में मिल रहा था। वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 32 रुपये घट कर 1879 रुपये हो गयी है, जो पहले 1911 रुपये था। मुंबई में इसका भाव 31.50 रुपये सस्ता होकर 1749 रुपये प्रति सिलिंडर की जगह 1717.50 रुपये हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल गैस 1930 रुपये का मिल रहा है।
हालांकि, तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।