Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आयोग ने दिया बंगाल में निष्पक्ष चुनाव का भरोसा, सुरक्षा को लेकर कही बड़ी बात

आयोग ने दिया बंगाल में निष्पक्ष चुनाव का भरोसा, सुरक्षा को लेकर कही बड़ी बात

Share this:

Commission assured of fair elections in Bengal, said big thing about security, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Kolkata news, West Bengal news : पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय हर बार की तरह इस बार भी बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका जाहिर करनेवाले विपक्षी दलों को चुनाव आयोग ने बड़ा आश्वासन दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी और हिंसा को शह देने वाले अथवा कार्रवाई में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पश्चिम बंगाल के प्रशासन को सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।

चुनाव में डर या धमकी के लिए कोई जगह नहीं

राजीव कुमार ने कोलकाता के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का लक्ष्य राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव कराना है। उन्होंने कहा, ”चुनाव में डर या धमकी के लिए कोई जगह नहीं है। हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान प्रशासन का पक्षपातपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायैगा।”

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष तरीके से पर्याप्त केन्द्रीय बलों को तैनात किया जायेगा। पुलिस अधीक्षकों को बार-बार यह बताया गया है कि यदि डराने-धमकाने की कोई शिकायत आती है, तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सीईसी ने कहा, राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि वे ऐसा ही करेंगे। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम जानते हैं कि उन्हें कार्रवाई कराने के लिए हमें क्या करने की जररूरत है।

राजीव कुमार ने कहा, ”पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष रहने और जिला स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के लिए जब भी आवश्यकता पड़े, तब उपलब्ध रहने के निर्देश दिये गये हैं।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को बंगाल दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की फुल बेंच मंगलवार को अपना दौरा पूरा कर लौटी है। इस दौरान आयोग की ओर से सर्वदलीय बैठक भी की गयी है। भाजपा ने राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान केवल केनाद्रीय बलों की तैनाती और बंगाल पुलिस को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने की मांग की है।

 केन्द्रीय एजेंसी के जरिये लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेगा चुनाव आयोग

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए केन्द्रीय एजेंसी का सहारा लेने जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कई केन्द्रीय एजेंसियों का एक संयुक्त पोर्टल बनाने की घोषणा की। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके पहले आयोग ने 22 केन्द्रीय एजेंसियों के साथ बैठक की। आयोग ने राज्य के राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक भी की। बैठक में तृणमूल समेत कुल आठ पार्टियां थीं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन सभी शिकायतों का जिक्र किया, जो राजनीतिक दलों ने बैठक में उठाया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि धनबल के साथ-साथ बाहुबल के इस्तेमाल की भी शिकायतें दर्ज की गयी हैं। उन्होंने कहा कि नौकरशाही निष्पक्षता से मतदान नहीं कराती है, इसकी शिकायत उन्हें सौंपी गयी है। आयोग ने कहा कि वह मतदान से पहले और मतदान के बाद की हिंसा को रोकने की कोशिश करेंगे। राजीव कुमार ने कहा कि एक को छोड़ कर सभी पार्टियों ने अतिरिक्त केन्द्रीय बलों की मांग की है।

आयोग के सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या आयकर विभाग जैसी केन्द्रीय जांच एजेंसियां भी चुनाव में कालेधन और अवैध धन लेन-देन पर नजर रखेंगी।

राजीव कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में 80 हजार से ज्यादा बूथों पर वोटिंग होगी। इस बार नये मतदाताओं की संख्या 15 लाख 25 हजार है। उन्होंने कहा कि राज्य के कम से कम 50 फीसदी बूथों पर निगरानी के लिए सीधी ”वेब कास्टिंग” की जायेगी। आम नागरिकों को भी चुनाव से जुड़ी कोई शिकायत मिले तो वे सिविल ऐप के जरिये शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बंगाल का 14वां पर्व बताते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि लोग उत्सव के मूड में मतदान करें।

Share this: