Punjab Update News, Amritsar, 2nd Blast In 32 Hours : सोमवार को पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास विरासती मार्ग पर 32 घंटे के भीतर दोबारा ब्लास्ट की खबर आ रही है। सुबह का समय होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह ब्लास्ट उसी जगह के पास हुआ, जहां शनिवार देर रात घटना घटी थी। अभी तक पुलिस पहले हुए ब्लास्ट के कारण का पता नहीं लगा पाई है और इसी बीच अब दोबारा ब्लास्ट हो गया। मामले में पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए है। सुबह ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह खुद मौके पर पहुंच गए। उनके साथ डिटेक्टिव DCP और ACP गुरिंदरपाल सिंह नागरा भी मौजूद हैं।
घटनास्थल पर बम निरोधक और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद
घटना के बाद अमृतसर पुलिस का बम रोधक दस्ता और फोरेंसिक विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। मेटल डिटेक्टर से आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है। सीवरेज लाइनें और गटर की भी जांच की जा रही है। बीआर अंबेडकर की प्रतिमा से महाराजा रणजीत सिंह बुत वाले चौक तक एक तरफा रास्ता बंद कर दिया गया है। संदिग्ध चीजों को एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। 32 घंटों में दूसरा ब्लास्ट और इसके कारणों का पता नहीं लगने से चिंता बढ़ रही है।