National News Update, New Delhi, Indian Railways, IRCTC Summer Special Trains : भारतीय रेलवे गर्मी में अपने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए तत्परता से काम कर रहा है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर। इस सीजन रेलवे ने 200 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें आपको रेल में सीट की किल्लत से मुक्ति दिलाएंगी। रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे इस बार 217 स्पेशल ट्रेन (summer special train)चलाएगा। यही नहीं ये ट्रेनें कुल 4010 फेरे लगाएंगी। स्पेशल ट्रेनों का स्टोपेज क्या होगा, साथ ही किस रूट से कनेक्ट की जाएगी. इसकी जानकारी जल्द रेलवे की ओर शेयर की जाएगी।
सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट
रेलवे ने सभी यात्रियों को कंफर्म सीट देने का वादा किया है। दक्षिण पश्चिमी रेलवे और दक्षिणी मध्य रेलवे ने अपने द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों की संख्या 69 और 48 सार्वजनिक की है। हालांकि ये भी बताया गया है कि स्पेशल ट्रेनों की संख्या घटाई व बढ़ाई भी जा सकती है।
यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
दरअसल, गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादातर लोग यात्रा प्लान करते हैं। इसलिए परंपरागत रूप से चलने वाली ट्रेनों की सीट पहले से ही फुल हो जाती है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं की वजह से रेलवे ने इस बार पहले से ही स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी यात्री को सीट न मिलने के चलते अपनी यात्रा टालनी पड़े। ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर समर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल आदि पता कर सकते हैं।