Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 03-03 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 03-03 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस

Share this:

Congress and National Conference will contest elections on 03 seats each in Jammu-Kashmir and Ladakh, Election 2024, Jammu and Kashmir, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लिए अपने सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा की। इसमें प्रत्येक पार्टी को तीन-तीन सीटें मिलेंगी।

समझौते के मुताबिक कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर में चुनाव लड़ेगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नयी दिल्ली में कांग्रेस के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 06 सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ेगी। 03 सीटों पर कांग्रेस और 03 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। हमें विश्वास है कि इन 06 सीटों पर आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की जीत होगी।

अब्दुल्ला ने पीडीपी को सीट बंटवारे से बाहर किये जाने पर कहा कि किसी राज्य या क्षेत्र में जहां हमारे पास अधिकतम छह सीटें थीं, जिनमें से तीन सीटें पहले से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास थीं, राजनीतिक लेन-देन की जगह बहुत सीमित थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया था कि हम विधानसभा चुनावों में सीटें साझा करने का विकल्प खुला रखेंगे।

Share this: