कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अजय माकन ने भाजपा पर ‘कर आंतक’ में शामिल होने के लगाये गम्भीर आरोप
Congress attacks on Rs 1,700 crore notice, Congress leaders Jairam Ramesh and Ajay Maken make serious allegations against BJP of indulging in ‘tax terrorism, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस ने भाजपा पर मुख्य विपक्षी पार्टी को खत्म करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने एक के बाद एक पार्टी को मिल रहीं आयकर विभाग की नोटिसों को लेकर कहा है कि टैक्स टेररिज्म यानी कर आतंकवाद का सहारा लिया जा रहा है। पिछले वर्षों के कर रिटर्न में विसंगतियों पर कांग्रेस को आयकर विभाग से 1700 करोड़ रुपये की नयी नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “भाजपा” कर आतंकवाद में लगी हुई है और कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भाजपा पर कर कानूनों का गम्भीर उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
माकन ने आरोप लगाया, आयकर के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को छूट मिल रही है। कांग्रेस का 14 लाख रुपये का वायलेशन बता कर भाजपा के आयकर विभाग ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपये ले लिये। लेकिन… भाजपा को 42 करोड़ रुपये का चंदा देनेवालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया।
कांग्रेस नेता ने कहा, आयकर विभाग ने भाजपा के 42 करोड़ रुपये के उल्लंघन पर आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपये, जो कि हमारे 23 नेताओं ने पार्टी को दिये हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उनके आधार पर हमारे 135 करोड़ रुपये छीन कर ले गये।
कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग और चुनाव आयोग भाजपा की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं, उन्हें सिर्फ कांग्रेस में कमी नजर आती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि भाजपा के आईटी विभाग ने 05 साल की नोटिस भेज कर कांग्रेस से 1,823 करोड़ रुपये की मांग की है।
माकन ने कहा, जब लोकसभा चुनाव की तारीखों को एलान हो चुका हैं, तब उस समय में आईटी विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनल्टी लगायी जा रही है, पैसों की मांग की जा रही है। ये बातें साफ इशारा करती हैं कि आईटी विभाग को भाजपा की कमियां नजर नहीं आ रही हैं। इस कारण पार्टी की मांग है कि आईटी विभाग द्वारा भाजपा को 4,600 करोड़ रुपये की नोटिस दी जानी चाहिए। कांग्रेस के रमेश ने कहा, हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए नोटिस भेज जा रहे हैं। यह कर आतंकवाद है और इसका इस्तेमाल कांग्रेस पर हमला करने के लिए हो जा रहा है। इस हमले को रोकना होगा। उन्होंने कहा, हम इन नोटिसों से नहीं डरनेवाले हैं। हम और अधिक आक्रामक होकर चुनाव लड़नेवाले हैं।
फरवरी में आयकर विभाग ने पार्टी के टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी पायी थी और 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने पार्टी को बकाया भुगतान करने को कह कर उनके खाते फ्रीज कर दिये थे। कांग्रेस ने कहा कि टैक्स ट्रिब्यूनल का उसके फंड को रोकने का आदेश लोकतंत्र पर हमला है, क्योंकि यह आदेश लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आया है। कांग्रेस ने भाजपा पर इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदे में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। जयराम ने कहा, पूरे देश को पता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से भाजपा ने करीब 8,250 करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा किये हैं।
कांग्रेस की यह प्रेसवार्ता तब हुई है, जब पार्टी को नयी नोटिस जारी की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में आयकर विभाग ने पिछले वर्षों के टैक्स रिटर्न में विसंगतियों के लिए कांग्रेस को 1,700 करोड़ रुपये की नयी नोटिस दी थी। ब्याज सहित कर जुर्माना, वर्ष 2017-18 से 2020-21 के कर रिटर्न में विसंगतियों से सम्बन्धित है।
आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी को मिली आयकर नोटिस के खिलाफ पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों को इस मुद्दे पर शनिवार को सभी प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है।
केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अब जबकि लोकसभा के चुनाव की घोषणा हुए एक माह हो गये हैं, ऐसे में आयकर विभाग ने गुरुवार को 1823.08 करोड़ रुपये की नोटिस भेज दी, जो स्वीकार्य नहीं है।
वेणुगोपाल ने पत्र में यह भी कहा है कि इससे पहले आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के अकाउंट से जबरन 125 करोड़ रुपये निकाल लिये गये। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पुराने आयकर रिटर्न को आधार बना कर आयकर विभाग जुर्माना लगा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।