होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, महासचिवों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

1000567896

Share this:

New Delhi news : कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गयी है। कांग्रेस के महासचिवों के बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस महासचिवों की बैठक के बाद सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश तथा कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सेबी और अडानी के बीच सांठगांठ के चौंकानेवाले खुलासे की गहन जांच की आवश्यकता

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संगठनात्मक मामलों और चुनाव तैयारियों के लिए राष्ट्रीय महत्त्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी ने महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की एक बैठक बुलायी थी। उन्होंने कहा कि सेबी और अडानी के बीच सांठगांठ के चौंकानेवाले खुलासे की गहन जांच की आवश्यकता है। शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के पैसे को खतरे में नहीं डाला जा सकता। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा जाना चाहिए और इस सम्बन्ध में एक जेपीसी का गठन करना चाहिए।

बेलगाम बेरोजगारी और अनियंत्रित मुद्रास्फीति पर नजर

खड़गे ने कहा कि बेलगाम बेरोजगारी और अनियंत्रित मुद्रास्फीति तथा घरेलू बचतों में कमी जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर हमारा ध्यान है। गरीब और मध्यम वर्ग के साथ धोखा हुआ है। संविधान पर हमला लगातार जारी है। जातिगत जनगणना लोगों की मांग है। कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग में अपनी लड़ाई जारी रखेगी। अग्निपथ योजना को समाप्त किया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि बारिश के कारण ट्रेन का पटरी से उतरना आम बात हो गयी है, क्योंकि करोड़ों यात्रियों को परेशानी होती है। जलवायु सम्बन्धी आपदाएं और ढहता बुनियादी ढांचा भी चिन्ता का कारण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों के इर्द-गिर्द एक राष्ट्रीय अभियान तैयार करेगी और लोगों के बीच जायेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates