Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Bhopal News :प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावी मोड में आ गयी है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पन्ना जिले में आमसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा कि हार के डर से कांग्रेस को भागने की आदत पड़ गयी है। चाहे तो अमेठी वालों से पूछ लो। खजुराहो सीट पर भी कांग्रेस हार स्वीकार कर चुकी है। कांग्रेस की हार का सबसे पहला संकेत है कि उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष के सामने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
दरअसल, स्मृति ईरानी बुधवार को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा के नामांकन के मौके पर पन्ना पहुंची थीं। सभा के बाद ईरानी और वीडी शर्मा खुले वाहन में कलेक्ट्रेट के लिए निकले। नामांकन का समय करीब होने और वाहनों की भीड़ के चलते वह रथ से उतरकर कार से कलेक्ट्रेट पहुंचे। वीडी शर्मा ने दोपहर करीब 03 बजे नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक संजय पाठक और बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पन्ना में वीडी शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शामिल खजुराहो सीट पर अब तक 09 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया है।