Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस ने गुजरात के साथ किया अन्याय : अमित शाह

कांग्रेस ने गुजरात के साथ किया अन्याय : अमित शाह

Share this:

Amit Shah in Gujarat; केन्द्रीय गृह मंत्री (Home minister) अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के नवसारी जिले की वांसदा तहसील के उनाईमाता में भाजपा की दो गौरव यात्राओं को हरी झंडी (green flag) दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी (independence)  के बाद से गुजरात के साथ अन्याय किया है।

गौरव यात्रा को दिखाई हरी झंडी

गुरुवार को नवसारी जिले की वांसदा तहसील के तीर्थस्थल उनाई माता मंदिर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की दो गौरव यात्रा को रवाना किया। इनमें से एक यात्रा उनाई से खेड़ा जिले के फागवेल में भाथीजी महाराज मंदिर तक जायेगी और दूसरी यात्रा भगवान बिरसा मुंडा (lord birsa Munda)  आदिवासी गौरव यात्रा के नाम से रवाना हुई, जो बनासकांठा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी में खत्म होगी।

भाजपा जो कहती है वह करती है

उनाई में आयोजित जनसभा में करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री शाह अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भाजपा (BJP) जो कहती है, करती है। इसका उदाहरण (example) दिया कि हमने राम जन्मभूमि (Ram janmabhoomi) पर मंदिर बनाने का काम शुरू करके। कांग्रेस हमसे तारीख पूछती थी, लेकिन नरेन्द्र मोदी के शासन में अयोध्या में उसी जगह पर भूमिपूजन कर राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने का काम शुरू कर दिया है। देश की सुरक्षा मामले में भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उरी और पुलवामा के बाद सर्जिकल और एयर स्ट्राइक (surgical strike and air strike)  से पाकिस्तान (Pakistan) को जवाब दिया जा चुका है। नेहरू ने कश्मीर में धारा 370 लाया था, भाजपा ने उसे भी जड़मूल से उखाड़ फेका है।

अटल बिहारी ने बनाया था आदिवासी कल्याण मंत्रालय

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही गुजरात के साथ अन्याय किया। लेकिन, राज्य की जनता ने जब 1990 में भाजपा (BJP) पर भरोसा किया राज्य की तस्वीर बदलने लगी। गुजरात देश का नम्बर वन राज्य बना। गृह मंत्री ने कहा कि 75 साल में से 58 साल कांग्रेस ने देश पर राज किया, लेकिन आदिवासी जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी (atal Bihari Vajpayee) वाजपेयी ने पहली बार आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाकर आदिवासियों के लिए अलग विभाग बनाया। इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री रहते पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने वन बंधु योजना के जरिये आदिवासी क्षेत्रों में विकास की नींव रखी। गुजरात की भूपेन्द्र पटेल की सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में इन्होंने आदिवासी जनता के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। गृह मंत्री ने गुजरात में आदिवासी के विकास से संबंधित कई योजनाओं का जिक्र किया।

आदिवासी जनता से मांगा आशीर्वाद

केन्द्रीय मंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में राज्य सरकार (state government) के किये गये कार्यों का जिक्र कर भविष्य में भी विकास को जारी रखने के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों (aadivasi area) में1.52 लाख आदिवासियों को 11 लाख एकड़ जमीन का पट्टा दिया गया। राज्य के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोले गये। बिजली के लिए आदिवासी क्षेत्रों में 984 करोड़ के खर्च से 122 पावर सब स्टेशन बनवाये गये। वहीं, आदिवासी क्षेत्रों की 98 फीसदी से अधिक क्षेत्रों में पक्की सड़क बनायी गयी हैं।

आदिवासी जननायकों का म्यूजियम का काम शुरू

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में आदिवासी जननायकों का म्यूजियम (museum) बनाने का काम शुरू हुआ है। इस पर करीब दो सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कांग्रेस (Congress party) को बोर्ड लगानेवाली पार्टी करार देते हुए कहा कि बोर्ड लगाने से उन्हें वोट नहीं मिलनेवाला है। उन्होंने उनाई माता मंदिर के जीर्णोंद्धार का नयी सरकार आने के बाद शुरू कराने का भरोसा दिया। मौके पर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सी र पाटिल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this: