Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CONGRESS IN THE DARK: हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 23 नेता आप में शामिल

CONGRESS IN THE DARK:  हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 23 नेता आप में शामिल

Share this:

आम आदमी पार्टी (आप) के हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में कांग्रेस की हिमाचल शाखा का एक बड़ा हिस्सा आप में शामिल हो गया। कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर, केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस से प्रेरित अपने सभी साथियों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर सत्येंन्द्र जैन ने कहा कि पार्टी को पूरे हिमाचल प्रदेश से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग बदलाव के लिए मतदान करने के लिए तैयार हैं।

हिमाचल में सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेगी आप

सत्येंद्र जैन ने प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर सहित 23 अन्य युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘‘एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी ने फैसला किया था कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैंने यह घोषणा राज्य की राजधानी शिमला में की थी। इस घोषणा के बाद, हमें पूरे राज्य से जबरदस्त और शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हिमाचल प्रदेश के कई युवा और जागरूक नेता आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आगे आए हैं।”

आप में शामिल होने वाले नेताओं की सूची

साजिद अली – सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी, अत्तर कपूर – महा-सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी,राकेश ठाकुर – ग्राम पंचायत प्रधान, कुनिहार; पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष (जिला- सोलन), गौरव ठाकुर – पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, अर्की, जय लाल शर्मा – बीडीसी सदस्य; पूर्व राज्य एनएसयूआई महासचिव; युवा कांग्रेस महासचिव (चोपल विधानसभा), गौरव बंचैक – महासचिव, प्रदेश युवा कांग्रेस, भानु शर्मा – बीडीसी सदस्य (कसौली विधानसभा), ईशान ओहरी – प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव (उना विधानसभा), सुधीर सुमन – युवा कांग्रेस महासचिव, जसवीर सिंह – जिला परिषद सदस्य (महादेव वार्ड, मंडी), विवेक जसवाल – ग्राम पंचायत प्रधान (सिमस जिला, मंडी), मनोज शर्मा – युवा कांग्रेस महासचिव, हिमाचल प्रदेश, जगपाल चौहान – पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव, हिमाचल प्रदेश, पदम नेगी – युवा कांग्रेस महासचिव, सिरमौरी, पंकज सिंगला – युवा कांग्रेस महासचिव, सिरमौरी, प्रवेश शर्मा – युवा कांग्रेस महासचिव, शिलाई, रितेश मेहता – कांग्रेस के पूर्व महासचिव, सिरमौर जिला, राधेश्याम – जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, मंडी, रोनी घेड़ा – प्रवक्ता, राज्य युवा कांग्रेस, अनीश राठौर – पूर्व महासचिव, राज्य युवा कांग्रेस, विशाल दुरी – जिला युवा कांग्रेस महासचिव, ऊना, चेतन चौहान – पूर्व महासचिव, प्रदेश युवा कांग्रेस और सागर क्लांटा – राज्य उपाध्यक्ष, मीडिया सेल एनएसयूआई।

Share this: