दो दिन तक चले हो हंगामे के बाद अंततः कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनके लिए प्रयोग किए गए गलत शब्द पर लिखित माफी मांगी ली।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि वह गलत शब्द प्रयोग को लेकर उनसे माफी मांगते हैं। साथ ही उनसे उन्हें माफ करने का आग्रह करते हैं। पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि यह पत्र वे उनके पद की व्याख्या करने वाले एक गलती से प्रयोग किए गए गलत शब्द को लेकर खेद जताने के लिए लिख रहे हैं। वह उन्हें बताना चाहते हैं कि जो शब्द उन्होंने प्रयोग किए वह उनके मुंह से गलती से निकल गया।
भाजपा ने संसद से सड़क तक घेर लिया था कांग्रेस को
गौरतलब है कि एक टीवी पत्रकार से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी के तौर पर संबोधित किया था। इसके बाद संसद से सड़क तक सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस को घेर लिया है। इसके लिए भाजपा ने चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा था। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के हमलावर रुख को देखते हुए कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी बैकफुट पर आ गए हैं और उन्हें माफी मांगनी पड़ी।