Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

POLITICS : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ‘गुजरात फाइल्स’ फिल्म बनाने का चैलेंज, कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा…

POLITICS : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ‘गुजरात फाइल्स’ फिल्म बनाने का चैलेंज, कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा…

Share this:

The Kashmir Files (कश्मीर फाइल्स) निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने न केवल इस फिल्म से बड़ी धनराशि कमाई, बल्कि राजनीति के तरह-तरह के गलियारों में भी सुर्खियों में बने रहे। पता नहीं उनकी आलोचना करने वाले यह क्यों नहीं समझते कि वह फिल्म अपनी चॉइस से नहीं बनाते हैं, बल्कि उनसे बनवाई जाती है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का एक खास मकसद था। उस मकसद में कामयाबी मिली और अब इसकी अगली कड़ी के रूप में विवेक अग्निहोत्री ने 1984 के दंगों पर अपनी अगली फिल्म बनाने की घोषणा है या यूं कहें की घोषणा करवाई गई है। इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अग्निहोत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह सरकार की ओर से प्रायोजित निर्माता हैं, जो फाइलों पर फिल्में बनाते हैं। गौरव बल्लभ जी को यह समझना चाहिए के विवेक अग्निहोत्री उनके कहने से कोई फिल्म नहीं बनाएंगे उनका ‘आका’ वह नहीं हैं।

उस वक्त क्या कर रहे थे गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री

गौरव ने कहा, “गुजरात फाइल्स पर फिल्म बनाने की थोड़ी हिम्मत दिखाओ, मुख्यमंत्री उस वक्त क्या कर रहे थे, उसके सारे सबूत मैं आप तक पहुंचाऊंगा… गुजरात के गृह मंत्री क्या कर रहे थे जब राज्य जल रहा था। मैं आपको सभी प्रासंगिक जानकारी और सबूत दूंगा, बशर्ते आपके पास वह साहस हो। मुझे पता है कि आप सरकार की ओर से प्रायोजित निर्माता, निर्देशक हैं और फाइलों पर फिल्में बनाते हैं।”

‘… तो थोड़ा साहस दिखाएं’

गौरव ने कहा कि निर्देशक अपनी पसंद की फिल्में बनाने के लिए स्वतंत्र है। अगर वह निष्पक्ष और ईमानदार फिल्म निर्माता हैं, तो उन्हें गुजरात दंगों पर फिल्में बनानी चाहिए और साबित करना चाहिए कि वह सरकार की ओर से प्रायोजित फिल्म निर्माता नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम एक लोकतंत्र में हैं। मैं समझता हूं कि अग्निहोत्री अपनी पसंद का कुछ भी बना सकते हैं। लेकिन, कृपया थोड़ा साहस करें क्योंकि आप एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं, न कि सरकार द्वारा प्रायोजित निर्माता और निर्देशक… तो इस तरह का व्यवहार न करें।”

‘… दे सकता हूं डाटा’

गौरव ने आगे कहा कि अग्निहोत्री शायद मुंबई में रह रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड मुख्य रूप से मुंबई में केंद्रित है। लेकिन मुंबई से दिल्ली आते समय अहमदाबाद नाम का एक शहर आता है। उन्होंने सवाल किया, “फिल्म निर्माता ने गुजरात फाइल्स बनाने के बारे में क्यों नहीं सोचा? क्या कोई आपको गुजरात फाइल्स न बनाने के लिए मजबूर कर रहा है या आपके पास पर्याप्त सबूत या डेटा नहीं है। अगर आपको सबूत और डेटा की जरूरत है कि नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल में गुजरात में क्या हुआ था… तो मैं आपको यह दे सकता हूं।”

Share this: