Rahul Gandhi ne Mamta ko phone kar gathbandhan ki baithak mein aane ke liye manaya, Kolkata news, national news, INDI Alliance, Indian politics : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banarje) ने विपक्षी दलों के आईएनडीआई गठबंधन ( INDI Alliance) की अगली बैठक में शामिल होने के लिए हामी भर दी है। इसके पहले बैठक में शामिल होने से उन्होंने इनकार कर दिया था। ममता ने आरोप लगाया था कि समय पर उन्हें सूचना नहीं दी गयी। इसके बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के भी बैठक से किनारा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली बैठक टाल दी गयी थी। अब सूचना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर अगली बैठक में शामिल होने के लिए मनाया है।
राहुल ने ममता को भतीजे की शादी की शुभकामनाएं दीं
शुक्रवार को उत्तर बंगाल के कर्सियांग में ममता के भतीजे आवेश की शादी होनी है। इसके लिए पूरा बनर्जी परिवार उत्तर बंगाल की पहाड़ियों पर पहुंचा हुआ है। इस बीच राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया है। सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें फोन कर भतीजे की शादी की शुभकामनाएं दीं और उसके बाद गठबंधन की बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया। ममता ने उन्हें बताया कि बैठक की तारीख तय करने से पहले सभी विपक्षी दलों के सम्बन्धित नेताओं से बात की जानी चाहिए।
ममता ने राहुल को दिया सकारात्मक जवाब
ममता ने आश्वस्त किया है कि अगली बैठक जब भी होगी, वह जरूर आयेंगी। सूत्रों ने बताया कि दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक होनी है।
उल्लेखनीय है कि ममता ने 06 दिसम्बर की बैठक को लेकर सूचना नहीं देने का आरोप लगाया था। उनके भतीजे की शादी प्रस्तावित होने की वजह से वह बैठक में नहीं जायेंगी, इसकी जानकारी भी सीएम ने पहले ही दे दी थी।