होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कांग्रेस ने माधवी बुच पर लगाया एक और आरोप, इस बार प्रॉपटी किराया देने का मामला उठाया

Madhavi Buch

Share this:

New Delhi news : कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी ने एक ऐसी कम्पनी को अपनी प्रोपर्टी किराये पर दी है, जिसके खिलाफ खुद नियामक संस्था जांच कर रही है। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर एक ओर आरोप लगाते हुए पत्रकार वार्ता की। खेड़ा ने दावा किया कि जिस वॉकहार्ट लिमिटेड कम्पनी की शिकायतें सेबी के पास है और जिससे जुड़ी शिकायतों को सेबी लगातार डील कर रहा है। खेड़ा ने दावा किया कि माधबी पुरी बुच 2018 में सेबी की पूर्णकालीन सदस्य बन चुकी थीं। उन्होंने अपनी एक प्रॉपर्टी किराये पर दी। वित्त वर्ष 2018-19 में उन्हें इस पर 07 लाख रुपये किराया मिला। 2019-20 में उन्हें 36 लाख और इस साल 46 लाख रुपये किराये के तौर पर मिले। पुरी ने अपनी प्रॉपर्टी कैरल इन्फो सर्विसेज लिमिटेड को किराये पर दी है। इस कम्पनी का वॉकहार्ट कम्पनी में हिस्सा है। वॉकहार्ट वही कम्पनी है, जिससे जुड़ी शिकायतों को सेबी लगातार डील कर रहा है। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी पुरी बुच सेबी की सदस्य बनने के बाद कम्पनी को अपना घर किराये पर दे दिया। वह उस कम्पनी से अभी तक किराये के तौर पर 2.16 करोड़ रुपये से ज्यादा ले चुकी हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates