होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप : मोदी 

Modi 10

Share this:

बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज की चुनावी जनसभा में सम्मिलित हुए प्रधानमंत्री 

Araria news, Bihar news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अररिया जिले के फारबिसगंज में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही मुस्लिम तुष्टीकरण के तहत काम किया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप है। पीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का होने की बात कही थी, जिसका वीडियो अभी भी है। जबकि, एनडीए मानता है देश के संसाधन और सम्पत्ति पर पहला हक गरीबों का है। गरीब मजदूरों, किसानों, छात्रों, युवाओं और मां बहनों का है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सम्पत्ति, जमीन, यज्ञ तक की घर में रखे गहने और वह भी सुहागिन मां-बहनों का मंगलसूत्र तक छीनने की कवायद में है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी परिवार के मुखिया सदस्य के गुजर जाने के बाद उसकी अपनी सम्पत्ति बेटे-बेटियों को नहीं देने देना चाहती। कांग्रेस वैसी सम्पत्ति पर 55 फीसदी टैक्स लगानेवाली है। उन्होंने नारा देते हुए कहा, “कांग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी, जिन्दगी के बाद भी।”

इससे पहले पांचवीं बार फारबिसगंज आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। उन्होंने कहा कि “अररिया के ई पावन धरती मा अहां सब कै प्रणाम करै छी।” जिस पर मौजूद भीड़ ने जम कर तालियां बजायीं। आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अररिया और सुपौल की इस भूमि से उनका विशेष लगाव है।

उन्होंने भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का आशीर्वाद मिला, तो अपने तीसरे कार्यकाल में कर्ज उतारने के लिए और ज्यादा मेहनत करूंगा। तीसरे कार्यकाल में देशहित में और ज्यादा बड़ा फैसला लेनेवाला हूं। उन्होंने गर्मी और विपरीत परिस्थिति के बावजूद मतदाताओं ; खासकर युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर पहुंच कर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2024 का यह चुनाव भारत को आर्थिक और सामरिक दृष्टि से मजबूत बनानेवाला चुनाव है। इसमें बिहार की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को न तो देश के संविधान की परवाह है और न लोकतंत्र की। वर्षों तक बैलट पेपर के बहाने गरीब मजलूमों के मतदान का अधिकार छीनने का काम किया जाता था। कांग्रेस के शासनकाल में बूथ लूट और बैलट पेपर लूटा जाता था। गरीबों को मतदान नहीं करने दिया जाता था। फलस्वरूप दबंगों के डर से गरीब अपने घरों में दुबके रहते थे।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर देश की जनता के मन में भी भ्रम पैदा करने की कोशिश की।लेकिन, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटी लूटनेवालों को गहरा झटका दिया है। सारे सपने चकनाचूर कर दिये हैं। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि बैलट पेपरवाला पुराना दौर वापस नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया की विश्व तारीफ कर रहा है। लेकिन, बदनीयत से निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता बदनाम करने की कोशिश में लगे रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने का काम किया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने करारा तमाचा मारा है।

उन्होंने लोकतंत्र के लिए आज के दिन को शुभ दिन करार दिया। उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन के सभी नेता को देश से माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजनीति में आज दो मुख्य धारा काम कर रही है। एक धारा बीजेपी और एनडीए की धारा देश के लोगों को सशक्त करने में लगी है, तो दूसरी ओर कांग्रेस-आरजेडी वाली इंडी गठबंधन की धारा का मकसद देश की जनता के अधिकारों को छीनना है।

उन्होंने राजद के 90 के दशकवाले समय के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि नौकरी के बदले जमीन छीन लो, नौकरी है तो तनख्वाह छीन लो, गाड़ी है तो गाड़ी छीन लो और अगर कोई सामर्थ्यवान है, तो उसका अपहरण कर लो। उस जंगलराज से बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि बिहार में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किसानों और अन्य को सीधे खाते में पैसे भेजे गये हैं। वहीं, अररिया सुपौल के किसानों के खाते में 16 सौ करोड़ रुपये जमा हुए हैं। जबकि अररिया, सुपौल के गरीबों को 03 लाख पक्का घर केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है। उन्होंने बहन-बेटियों के जीवन को आसान बनाना एनडीए की प्राथमिकता बताया। इसके तहत नल जल, शौचालय, मुफ्त बिजली, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान योजना की स्वीकृति शामिल है। उन्होंने 70 साल के बुजुर्ग का इलाज का खर्चा केन्द्र सरकार द्वारा किये जाने की भी बात कही।

चुनावी सभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री नीरज कुमार बबलू, मंत्री दिलीप जायसवाल, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, डॉक्टर राजेन्द्र गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया।

बंगाल में बोले पीएम मोदी – केन्द्र से भेजा गया पैसा खा जाते हैं ममता सरकार के मंत्री

देशभर के 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए मतदान के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। यहां उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जम कर हमला बोला और कहा कि केन्द्र से जो भी पैसा बंगाल के लोगों के लिए भेजा जाता है, उसे ममता बनर्जी के मंत्री और नेता खा जाते हैं।

मालदा में रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आये हैं कि मैदान छोटा पड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को यहां तकलीफ हो रही है। इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। बंगाल के लिए फिक्रमंद होने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगला जन्म मेरा यहीं होनेवाला है।”

तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां क्या-क्या नहीं हो रहा है। यहां शिक्षक घोटाला, राशन घोटाला सब कुछ चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गरीबों को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज देनेवाली आयुष्मान योजना को रोक रखा है। इसके अलावा हमने बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठ हजार करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे भी बंगाल की टीएमसी सरकार ने रोक रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल को आपकी चिन्ता और परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। ये चाहते हैं कि बंगाल में वंदे भारत ट्रेनें ठप हो जायें। हम कहते हैं कि मालदा के किसानों का आम और मखाना पूरी दुनिया में मशहूर है। उनकी आमदनी बढ़े और ज्यादा पैसा मिले। हम कहते हैं कि इसके लिए हम फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगायेंगे। लेकिन, तृणमूल के लोग कहते हैं कि हमें कटमनी मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर आयी तृणमूल ने महिलाओं का सबसे ज्यादा नुकसान किया है।

मोदी ने कहा कि हमने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो तृणमूल सरकार उसके खिलाफ रही। इसके अलावा संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करनेवाले को बचाती रही। नागरिकता संशोधित कानून पर उन्होंने कहा कि हिन्दू, बौद्ध, सिख और ईसाई लोगों का यदि किसी देश में उत्पीड़न होता है, तो वे कहां जायेंगे। उन लोगों को हम नागरिकता दे रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से देश की सम्पत्ति को मुसलमान में बांटने की कांग्रेस की योजना पर कहा कि वे कहते हैं कि हमारे पास एक्सरे है, जिससे पता लगायेंगे कि किसके पास क्या है और उसे ले लेंगे।

पीएम मोदी ने टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है तुष्टीकरण। तुष्टीकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टीकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिये गये हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं। तृणमूल वाले भी राहुल गांधी के इस मंसूबे के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा कराती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates