– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

वोटों की गिनती के दौरान चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस 

Congress

Share this:

Congress reached Election Commission during counting of votes, Election 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे समय के साथ-साथ धीरे-धीरे साफ होते दिख रहे हैं। भाजपा अपने दम पर सरकार बनाती नहीं दिख रही है। हालांकि, एनडीए गठबंधन बहुमत का जादुई आंकड़ा छू चुका है। नतीजों की गिनती के बीच अचानक कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग का रुख किया है। चुनाव आयोग पर गम्भीर आरोप लगा कर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूछा गया कि आखिर अचानक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजों की जानकारी आना धीमा क्यों हो गया है। इसका विरोध कर चुनाव आयोग को शिकायत की गयी है। 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद दोपहर को दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करा दी। कांग्रेस ने कहा, ‘ढाई बजे के बाद मतगणना का अपडेशन धीरे-धीरे हुआ। इसकी शिकायत हमारे द्वारा आयोग में की गयी है। संसदीय क्षेत्र में अपडेट का मामला भी उठाया। उन्हें बताया कि प्रोसेस धीरे-धीरे हो रहा है। असेंबली के अनुसार अपडेट का मसला भी उठाया। चुनाव आयोग ने कहा, ‘ हम निर्देश दे रहे हैं कि देरी नहीं हो।’ 

सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया। जयराम रमेश ने एक्स पर मुद्दे पर चुनाव आयोग पर कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘यूपी और बिहार में बहुत सारी सीटों पर वोटों की काउंटिंग में इतना डिले क्यों हो रहा है।’ 

कुछ इसी तरह का पोस्ट पवन खेड़ा ने भी किया। बाद में एक अन्य पोस्ट में रमेश ने लिखा, ‘महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुजफ़्फरनगर सीटों पर जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जायेगा।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates