Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस-सपा राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखना चाहती थी : गृहमंत्री

कांग्रेस-सपा राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखना चाहती थी : गृहमंत्री

Share this:

UP news, up update, badayun news, home minister Amit Shah, election 2024 : गृहमंत्री अमित शाह बदायूं में भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने गुरुवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचे। अमित शाह ने कहा कि 70 साल से सपा, बसपा, कांग्रेस राममंदिर को लटका कर रखे हुए थी। आपने नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तो पांच साल में ही केस जीता और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गयी।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राहुल बाबा और प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण दिया था, लेकिन वे वोट बैंक के डर से नहीं गये। सपा-कांग्रेस अपने वोट बैंक से डरती हैं, उनको डरना है, तो डरें। उनका डर उनको मुबारक। हम भाजपावाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। हमने रामलला को उनके स्थान पर विराजा है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर ही नहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भी अब तरीके से बनवाया है। महाकाल के दरबार को सजाया है। सोमनाथ मंदिर भी सोने का बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धा के केन्दों को हमेशा प्राथमिकता दी है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी कह कर गयी थीं कि गरीबी हटाओ, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार बनने के बाद 80 करोड़ लोगों को पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम मोदी ने किया। 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाये, घर बनाये, लाभार्थियों को जिला गैस कनेक्शन दिया गया है । 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड 70 साल से ऊपर के लोगों के इलाज के लिए 05 लख रुपये का भी इंतजाम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान व यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। तब मैं कहता हूं कि खडगे साहब आप 80 पार गये, लेकिन यह नहीं जानते कि बदायूं ही नहीं, देश का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को बैठा है। 70 साल से कांग्रेस धारा 370 सम्भाले बैठे थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद धारा 370 को समाप्त किया गया। जब मैं और हमारी भाजपा सरकार इस बिल को लेकर खड़े हुए, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव कहते थे कि वहां खून की नदियां बह जायेंगी। पांच साल हो गये, लेकिन वहां खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ तक चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। जिस लालचौक पर कोई जा नहीं सकता था, वहां जन्माष्टमी का जुलूस निकला है। 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, सपा-बसपा का समर्थन था, आये दिन पाकिस्तान से आलिया मालिया आते थे, बम चला कर चले जाते थे, लेकिन कोई नहीं बोलता था, ताकि वोट बैंक नाराज न हो जाये। उरी व पुलवामा में हमला हुआ, तो पाकिस्तान भूल गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन नहीं, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

अमित शाह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पहले उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा बनाने का काम किया जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तोपें बन रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की टॉप का गोला पाकिस्तान में गिरेगा, तो पता लगेगा कैसा है यूपी का गोला। उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में वाहन चोरी हुआ करते थे, लेकिन अब वहां बनाने की फैक्ट्रियां लगायी जा रही हैं। यह बदलाव हमारी सरकार में सम्भव हो पाया है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अलावा सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this: