‘द वायर’ न्यूज़ वेबसाइट ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी से संबंधित एक खबर प्रकाशित की है। इसी खबर के आधार पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी की बेटी पर सवाल उठाते हुए उनसे जवाब मांगा है। द वायर न्यूज वेबसाइट के अनुसार गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी ने रेस्टोरेंट में शराब के लिए गलत ढंग से लाइसेंस लिया है। इस गड़बड़ी के लिए गोवा के एक्साइज कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्मृति ईरानी की बेटी पर आरोप है कि उन्होंने जिस व्यक्ति के नाम पर शराब का लाइसेंस हासिल किया था, उसका निधन साल 2021 में हो गया। इसके बाद भी स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट का लाइसेंस रिन्यू कर दिया गया था। इसी आधार पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी से सवाल किया है।
स्मृति ईरानी से अलका लांबा ने पूछा यह सवाल
अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के बारे में ‘द वायर’ और गोवा के अखबारों में खबर प्रकाशित हुई है। ‘स्मृति ईरानी यह जानकारी दें कि उनकी बेटी को कमिश्नर ने नोटिस दी है या नहीं। यह नया तथ्य उजागर हुआ है कि आपकी बेटी जो गोवा में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं, वहां पर शराब परोसने के लिए जो लाइसेंस बनवाया गया था, वह गलत तरीके से बनाया गया है?’ अलका लांबा ने सवालिया लहजे में कहां है कि हम जानना चाहते हैं, जिस व्यक्ति की मृत्यु 17 मई 2021 को हुई थी। उसके नाम से ही 22 जून 2021 को लाइसेंस प्राप्त कैसे किया गया। देश यह जानना चाहता है कि क्या आपने अपनी कुर्सी और सत्ता का दुरुपयोग कर के ऐसा काम करवाया।
आप हमें बताइए कि फर्जी लाइसेंस बनवाकर रेस्टोरेंट चलवाने में, आपने अपनी बेटी की मदद की है या नहीं।
आप जवाब देंगी या भागेंगी
इस मामले को लेकर अलका लांबा ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि स्मृति ईरानी जी! पूरा देश जानना चाहता है। क्या आप मेरे सवालों का जवाब देंगी या सवालों से भाग जाएंगी। क्या यह सही है कि आपकी बेटी ने फर्जीवाड़ा कर, एक मरे हुए व्यक्ति के नाम से गोवा में शराब परोसने का लाइसेंस हासिल किया है। जिस पर उन्हें एक्साइज कमिश्नर ने नोटिस भेजा है। अलका लांबा ने अपनी ट्वीट के साथ स्मृति ईरानी और भाजपा के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है।