Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को हिसार में महाविजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव आरम्भ होने से पहले भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी। 04 जून के बाद दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखनेवाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद दे दिया है और इन चुनावों में कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलनेवाली।
हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन में महाविजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा में हरियाणा का जवान, अन्न भंडारण में हरियाणा का किसान व खेलों में मेडल दिलाने में हरियाणा के खिलाड़ियों की अग्रणी भूमिका है, लेकिन कांग्रेस ने इन तीनों को ही खत्म करने का प्रयास किया। हरियाणा के जवान की वजह से हम अपने घरों में निश्चित होकर सो रहे हैं, किसान की वजह से भरपेट खाना खा रहे हैं और खिलाड़ियों की वजह से हर खेल में मेडल ला रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र के साथ-साथ इन तीनों क्षेत्रों को प्रमुखता से आगे बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस ने इन तीनों क्षेत्रों को समाप्त करने का प्रयास किया। सेना में बोफोर्स घोटाला हुआ, खेल क्षेत्र में कॉमनवेल्थ घोटाला हुआ और किसानों के क्षेत्र में फर्टिलाइजर घोटाला हुआ। कांग्रेस ने सदैव अपना घर भरने का काम किया।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले जवानों की सुध ली और वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की। किसानों के हित में काम करते हुए 20 लाख करोड़ का अनाज एमएसपी पर खरीदा। पहली बार किसी सरकार ने इतना अनाज एमएसपी पर खरीदा है। हरियाणा की भाजपा सरकार तो और भी आगे रही, जिसने भावांतर भरपाई योजना के तहत कोई फसल नहीं छोड़ी, जिसका किसानों को लाभ न मिला हो। मोदी सरकार ने खेलों का बजट तीन गुणा बढ़ाया, बेघर लोगों को मकान देने की योजना शुरू की।
शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने हजारों करोड़ के घोटाले किये। कांग्रेस का युवराज चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ, वहीं दूसरी तरफ गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी है, जो 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, 15 साल मुख्यमंत्री रहे। लेकिन, उन पर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने कहा चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस के युवराज छुट्टियां बिताने बैंकॉक या थाइलेंड चले जायेंगे। लेकिन, नरेन्द्र मोदी यहीं पर रहेंगे, अपने देश की जनता के साथ। नरेन्द्र मोदी तो ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो कभी छुट्टी नहीं लेते और दीपावली भी अपने देश के सैनिकों के साथ मनाते हैं।
महाविजय संकल्प रैली में अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि अब तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है, पांचवें का आज हो रहा है। वह हिसार की जनता को बताना चाहते हैं कि चार चरणों के चुनाव में मोदी ने 270 सीटों का बहुमत हासिल कर लिया है। अब पांचवें, छठे व सातवें चरण का चुनाव उन्हें 400 पार करवा देगा। इसमें हरियाणा की जनता की भूमिका विशेष रहेगी।
पीओके भारत का और हम इसे लेकर रहेंगे
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को करनाल में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। गृहमंत्री ने करनाल से कांग्रेस और इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लेकर पूछा कि जनता को बतायें कि इस गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि जब गठबंधन वालों से यह सवाल पूछा गया, तो जवाब मिला कि एक-एक करके पांच प्रधानमंत्री बनायेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने करनाल में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल और विधानसभा उम्मीदवार एवं सीएम नायब सिंह सैनी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी को कौन समझाये कि ये परचून की दुकान नहीं, 130 करोड़ लोगों का देश है। देश ऐसे नहीं चलता। शाह ने कहा कि देश की जनता को पाकिस्तान को जवाब देने वाला पीएम चाहिए। अमित शाह ने कांग्रेस और इनेलो का नाम लिये बिना निशाना साधते हुए कहा कि पहले हरियाणा की सत्ता में एक परिवार आता था, तो वह भ्रष्टाचार फैलाता था, दूसरा परिवार सत्ता में आता था, तो भाई-भतीजावाद व गुंडागर्दी फैलाता था। भाजपा ने इस गंडागर्दी और भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है।
करनाल में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि हमने करनाल को सीएम सिटी बनाया और इस बार भी करनाल ही सीएम सिटी रहेगा। गृहमंत्री ने कहा कि अब मनोहर लाल दिल्ली में सेवाएं देंगे, आपकी आवाज उठायेंगे और सैनी विधानसभा में करनाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि राम मंदिर का कांग्रेस वालों को निमंत्रण दिया गया, लेकिन ये लोग नहीं गये। इनकी सोच ठीक नहीं है।
उन्होंने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा अधिकार है। जब वह गुजरात में थे, तो वहां भी हरियाणा की चिंता करते थे, जब दिल्ली आये तब भी हरियाणा की चिंता करते हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी, तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपये मिले थे, अब मोदी सरकार ने 02 लाख 70 हजार करोड़ रुपये दिये। वन रैंक वन पेंशन का मसला कांग्रेस ने 40 साल लटकाया।
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा पूरे देश की भूख भगानेवाला राज्य है। हरियाणा के किसान खाद्य भंडार भरते हैं। अन्न देने में सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का है। हरियाणा वीरों की धरती है। यहां का वीर जवान सीमा पर तैनात है। खेलों में भी मेडल की सूची में हरियाणा नम्बर वन पर है। इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करनाल पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी, करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कृष्ण पंवार, हरविंदर कल्याण, रामकुमार कौशिक, प्रमोद विज और अर्चना गुप्ता आदि मौजूद रहे।