National news, international news, global News, Seema Haider issue, new film Karachi to Noida : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों खूब सुर्खियों में है। वह पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को साथ लेकर वहां से चुपके चुपके चोरी चोरी भारत आई है। पाकिस्तान से भारत आने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब सीमा हैदर के पाकिस्तान लौटने की खबर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के पाकिस्तान वापसी का टिकट तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सीमा हैदर के पाकिस्तान लौटने का टिकट समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह मालूम नहीं। वैसे सीमा हैदर को लेकर भारत की जांच और सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। वह अभी भी पड़ताल करने में जुटी हैं कि पाकिस्तान सीमा हैदर का भारत आना साजिश है या प्यार।
कहा- अमित जानी भारत में दंगा कराना चाहता है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने टिकट का फोटो शेयर किया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने सीमा हैदर के टिकट के साथ-साथ उस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जो सीमा और सचिन की कहानी पर बनने वाली है। अभिषेक सोम ने टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘#SeemaHaider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी। अपनी अभिनेत्री को लेकर पाकिस्तान चले जाइए। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक अमित जानी भारत में हिंदू मुस्लिम दंगा कराना चाहता है।’
सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को भेजा निमंत्रण
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित जानी सीमा की कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को भी भारत आने का निमंत्रण दिया है। इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन भी ले लिया है। बनने वाली नई फिल्म को लेकर फिल्म निर्देशक ने सीमा के पति गुलाम हैदर को पाकिस्तान से दिल्ली अथवा मुंबई आने को कहा है। इधर फिल्म निर्देशक अमित जानी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह फिल्म के लिए सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर से बात करना चाहते हैं। वह सीमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाना चाहते हैं।
सीमा की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाना मकसद
उन्होंने सीमा के पति गुलाम से कहा है कि अगर वह भारत नहीं आ सकते तो उनकी फिल्म का पटकथा लिखने वाला लेखक सऊदी अरब जा सकता है और उनसे बातचीत कर सकता है। उनसे मिलने का मकसद एक ही है कि वह ज्यादा से ज्यादा जानकारी सीमा के बारे में मुहैया कराएं, ताकि फिल्म को रोचक बनाया जा सके। इस बाबत अमित जानी ने कहा कि देश-विदेश के लोग सचिन और सीमा की कहानी जानना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए 50 से 60 मॉडल्स के ऑडिशन लिए जा चुके हैं। इस फिल्म को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।