National news, Jammu- Kashmir news : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग ने एक और बड़ा काम किया है। विभाग के मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 395 मीटर (2-लेन) मारोग सुरंग के साथ 250 मीटर सेतु का 82 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस मार्ग के बनने से सीताराम पासी स्लाइड इलाके में यातायात की सुविधा सरल और सुचारू हो जाएगी।
नेशनल हाईवे 44 पर स्थित है यह सेतु
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह अवसंरचना एनएच-44 के रामबन से बनिहाल खंड के साथ स्थित है। बड़ी परियोजना के हिस्से के रूप में यह 645 मीटर का खंड, न केवल यात्रा की दूरी को 200 मीटर तक कम कर देगा, बल्कि खड़ी ढलानों को भी कम करेगा। इससे प्रसिद्ध सीता राम पासी स्लाइड क्षेत्र के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यह चुनौतीपूर्ण मार्गों की ढलानों को दरकिनार करते हुए वाहनों के सुचारु प्रवाह की सुविधा प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का एक और उदाहरण
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का एक और उदाहरण सबके सामने प्रस्तुत है। इसके तहत हमने जम्मू और कश्मीर में अद्वितीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से कायम रखा है। उन्होंने कहा कि यह रूपांतरकारी विकास न सिर्फ इस इलाके की आर्थिक वृद्धि में योगदान देता है, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में इसके आकर्षण को भी बढ़ाता है।