Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Facility : अब आपके लिए जल्द आ रही एक और नई विमान सेवा, DGCA से मिल गया है नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

Facility : अब आपके लिए जल्द आ रही एक और नई विमान सेवा, DGCA से मिल गया है नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

Share this:

National News Update, New Delhi, New Airline for air traveling coming soon, Jettwings Airways : 

देश के हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी अब उनकी सेवा में जल्द हाजिर होने वाली है एक नई विमान सेवा नाम है जेटविंग्स एयरवेज (Jettwings Airways)।

जेटविंग्स एयरवेज की ओर से बताया गया है कि उसको सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत देश में शेड्यूल्ड यात्री हवाई परिवहन सेवाओं को संचालित करने के लिए एनओसी मिल गया है। मतलब डीजीसीए की ओर से इजाजत मिल गई है।

क्षेत्रिय कंडक्टिविटी कनेक्टिविटीको खास महत्व

डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सभी जरूरी विनियामक अनुमोदन और एओसी प्राप्त करने के बाद, अब एयरलाइन प्रीमियम इकोनॉमी सर्विस की पेशकश के साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। जेटविंग्स एयरलाइंस के को फाउंडर और सीईओ संजय आदित्य सिंह की तरफ से कहा गया है कि हम एनओसी प्रदान करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आभारी हैं।

जेटविंग्स एयरवेज की तरफ से कहा गया है कि वह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली सेवा की मांग को स्वीकार करती है। इस उम्मीद को पूरा करने के लिए एयरलाइन एक अनुभवी पेशेवर की एक पूरी टीम तैयार की है।

यात्रियों को पुरस्कृत करने का लॉयल्टी प्रोग्राम

इतना ही नहीं इसके साथ ही जेटविंग्स एयरवेज निरंतर यात्रियों को पुरुस्कृत करने के लिए एक लॉयल्टी प्रग्राम को शुरू करने का प्लान कर रहा है। जेटविंग्स एयरवेज के अध्यक्ष संजीव नारायण की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर करने के लिए सरकार के प्रयत्नों ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए और इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ खास क्षेत्रों के लिए व्यापार में काफी वृद्धि की है।

Share this: