New Delhi News : कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बरपने लगा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 6050 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 14 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव मामलों की बात करें तो यह संख्या बढ़कर 28303 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कोरोना वायरस के प्रसार की इस स्थिति को देखते हुए देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में ओमिक्रोन का सब वैरिएंट देश में फैल रहा है, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 वर्किंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में यह बातें कहीं।
मार्च में प्रतिदिन मिल रहे थे औसतन 1000 मामले, अप्रैल में 4000
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की बात करें तो मार्च में जहां कुल 31902 मामले सामने आए थे, इसके मुकाबले अप्रैल के पहले छह दिनों में 26523 नए मामले आ गए। इस तरह मार्च में जहां प्रतिदिन 1000 मामले सामने आ रहे थे, अप्रैल में इस संख्या में लगभग चार गुनी वृद्धि देखने को मिल रही है,जो चिंताजनक है। अगर यही रफ्तार रही तो अप्रैल में लगभग सवा लाख कोरोना वायरस के नए मामले हमारे सामने होंगे। वर्तमान पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 3.39% है।
इन पांच राज्यों में रफ्तार कहीं अधिक तेज
कोरोना वायरस के प्रसार पर गौर करें तो देश में जो नए 6050 केस मिले हैं, उनमें से 4037 सिर्फ पांच राज्यों में हैं। केरल में जहां पिछले 24 घंटे में 1936 नए मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 803, दिल्ली में 606, हिमाचल प्रदेश में 367, जबकि गुजरात में 327 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, संबंधित राज्यों में मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, नए केस मिलने की तुलना में इनकी संख्या कम है। संबंधित राज्यों में ठीक होने वाले कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या की बात करें तो यह क्रमशः 742, 687, 340, 138 और 360 है।