Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोरोना फिर से पसारने लगा पांव, आप भी संभल जाइए, एक दिन में महाराष्ट्र में मिले 4,004 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत

कोरोना फिर से पसारने लगा पांव, आप भी संभल जाइए, एक दिन में महाराष्ट्र में मिले 4,004 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Share this:

कोरोना ने भारत में फिर से पांव पसारने की अपनी गति बढ़ा दी है। इसलिए हम सबों को सावधान हो जाना चाहिए। हमें आज से ही कोरोना गाइडलाइन का फिर से पालन करना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा करने से हम तो सुरक्षित रहेंगे ही, हमारा देश भी सुरक्षित रहेगा। देश के हर राज्य में कोरोना आहिस्ता- आहिस्ता दस्तक देने लगा है। ताजा उदाहरण महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में रविवार को 4,004 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राज्य में मिले इन 4,004 मामलों में से करीब 2,087 मरीज मुंबई शहर के  हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र में रविवार को 3,085 कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल 23,746 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का कठोरता से पालन करने की अपील की है।

एक दिन में 41,823 लोगों की हुई कोरोना जांच

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,35,749 हो गई है। राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 77,64,117 तथा कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,47,886 है। रविवार को कुल 41,823 परीक्षण किए गए। इससे राज्य में अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,16, 03,506 हो गई है। राज्य में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.84 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु का औसत 1.86 प्रतिशत है। मुंबई में कुल मामलों की संख्या 10,93,722 तक पहुंच गई है और कोरोना से मुंबई में मरने वालों की संख्या 19,583 है।

Share this: