देश छोड़ा, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं, एनएसए डोभाल मिले ; जा सकती हैं लंदन, प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें
New Delhi news : बांग्लादेश में दो महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आन्दोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया। हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़ कर भागना पड़ा। वह सेना के विमान से रवाना हुईं। खबरों के मुताबिक उनकी बहन रेहाना भी साथ हैं। वह बंगाल के रास्ते दिल्ली पहुंच गयी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया है। उसके बाद वह लंदन, फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं।
सेना प्रमुख ने कहा, ‘हम अंतरिम सरकार बनायेंगे, देश को अब हम सम्भालेंगे‘
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, ‘हम अंतरिम सरकार बनायेंगे, देश को अब हम सम्भालेंगे। आन्दोलन में जिन लोगों की हत्या की गयी है, उन्हें इंसाफ दिलाया जायेगा।’
बताया गया है कि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की। राजधानी ढाका में 04 लाख लोग सड़कों पर हैं, जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है। पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 06 लोग मारे गये। प्रदर्शनकारियों ने दो हाईवे पर कब्जा किया। अब तक 300 लोगों की जान गयी है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं। जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गयी है। सेना इस सरकार को बनायेगी।
सैकड़ों प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, तोड़फोड़
इसी बीच बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। सैकड़ों प्रदर्शनकारी सोमवार शाम संसद में घुस आये और तोड़फोड़ की। दोपहर को राजधानी के धनमंडी 32 में बंगबंधु भवन (बंगबंधु मेमोरियल संग्रहालय) में आग लगा दी गयी। हसीना के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास पर भी धावा बोल दिया। राजधानी के धनमंडी स्थित गृह मंत्री असदुज्जमां खान के आवास पर सोमवार दोपहर लोगों ने तोड़फोड़ की। वहीं, ढाका के बिजॉय सारणी में राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की गयी। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे लोगों के एक समूह को हथौड़े से मूर्ति को तोड़ने का प्रयास करते देखा गया। राजधानी का हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा सोमवार दोपहर को बंद कर दिया गया है। एचएसआईए के कार्यकारी निदेशक कैप्टन कमरुल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि हवाईअड्डे पर सभी परिचालन शाम 4:54 बजे बंद कर दिये गये हैं। सोमवार की सुबह ढाका के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में कम से कम 10 लोग मारे गये और 100 से अधिक घायल हो गये।
अंतिरम सरकार बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू
बांग्लादेश में अंतिरम सरकार बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर उज जमान ने प्रदर्शनकारियों से शांति और सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनायी जायेगी। हिंसा से हमें कुछ हासिल नहीं होगा, सभी ज्यादतियों की जांच होगी।
मोदीअंतिरम सरकार बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिया अपडेट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें अपडेट दिया। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की। सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व सीएम शेख हसीना से एक घंटे मुलाकात की। हसीना उ-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारत पहुंची हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ हिंसक आन्दोलन हुआ था। जुलाई 2022 में ऐसी स्थिति बनी थी। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर थे और राष्ट्रपति भवन में घुस गये थे।
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ायी चौकसी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर चौकसी बढ़ा दी है। भारत ने बांग्लादेश के साथ लगती 4096 किमी की सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ के अपने जवानों को अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत चौधारी भी कोलकाता पहुंच चुके हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर 24 परगना जिले और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य इन महत्त्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना था। बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। एयर इंडिया का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को सहायता प्रदान की जायेगी। बांग्लादेश में हिंसा के चलते भारत-बांग्लादेश ट्रेन सेवाएं पहले से ही निलम्बित हैं। रेलवे का कहना है कि कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस हिंसा के कारण 19 जुलाई से 6 अगस्त तक रद्द हैं। ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस भी 21 जुलाई से रद्द है।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट
बीएसएफ सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया। स्थिति पर करीब से नजर रखने के लिए बीएसएफ के महानिदेशक भी कोलकाता पहुंच गये। दरअसल, पश्चिम बंगाल के अलावा, असम, मेघालय और त्रिपुरा के दो हजार 500 किलोमीटर की सीमा बांग्लादेश से लगी हैं। यह सीमा कई स्थानों पर अभी भी सीमा खुली हुई है। सीमा पर कई स्थानों पर घनी आबादी है, तो कई स्थानों पर घने जंगल हैं। बांग्लादेश में उत्पन्न अराजक स्थिति के बीच खुली सीमा का फायदा उठा कर उपद्रवी तत्त्व भारत में घुसने की आशंका के चलते भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है।