Parliament Budget Session (संसद का बजट सत्र) तय समय से एक दिन पहले खत्म होने बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के अनेक नेताओं से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक चर्चा का विषय रही सोनिया गांधी से पीएम की मुलाकात। तस्वीर देख कर कोई भी समझ सकता है कि यह शिष्टाचार मुलाकात है अथवा कड़ी मुलाकात। तस्वीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हैं और वह सोनिया गांधी के स्वागत की मुद्रा में दिख रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी प्रसन्न दिख रहे हैं, मगर प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा और चेहरे पर झलकता भाव शिष्टाचार का अपमान लगता है। इसका सियासी मायने समझदारी पर छोड़ दीजिए।
देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी और सोनिया गांधी की इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। एक यूजर (@pardeep51755760) ने लिखा, “मोदी जी, सोनिया गांधी को देखकर खुश नहीं हुए।” इसी तरह एक अन्य यूजर (@RoyalTiger97) ने कहा कि मोदी जी प्रसन्न नहीं लग रहे हैं। वहीं, एक यूजर (@Sarangsspeaks) ने कहा, “जब किसी राजनीतिक दल का नेता आपसे मिलने आता है और ‘नमस्ते’ कहकर आपका स्वागत करता है, तो आप क्या करेंगे।”
इन नेताओं से मिले मोदी
पीएम मोदी से जिन नेताओं ने मुलाकात की, उनमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह, टीआर बालू, फारूक अब्दुल्ला, अधीर रंजन चौधरी आदि शामिल रहे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तमाम दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की।