WEST BENGAL NEWS : सीपीएम नेता और पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य कि रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में आसनसोल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे आसनसोल
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य रविवार को आसनसोल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उन्हें पहले शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इस बाबत माकपा के बंगाल प्रदेश कमेटी के सदस्य पार्थ मुखर्जी ने बताया कि पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य की हालत फिलहाल स्थिर है।
सीपीएम संगठन में बड़ा चेहरा माना जाता है आचार्य को
बता दें कि वासुदेव आचार्य का बहुत लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है। वे लगातार कई वर्षों तक बांकुड़ा से लोकसभा के लिए चुने जाते रहे हैं। आचार्य को सीपीएम के संगठन में बहुत बड़ा चेहरा माना जाता है। सीपीएम को पूरे राज्य में फैलाने में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।