National News Update, New Delhi ODI World Cup , Team India Announced : हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ ODI विश्व कप 2023 का प्रारंभ 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है। विश्व कप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। टीम इंडिया की बात करें तो अभी भारत एशिया कप खेल रही है। इस बीच भारत ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में 3 बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है, वहीं पिछले कुछ समय से अनफिट चल रहे केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।
युजवेंद्र चहल भी टीम से बाहर
संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर रखा गया है। आपको बता दें, ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप कप खेल रही टीम इंडिया में शामिल थे। संजू सैमसन एशिया कप में बैकअप प्लेयर के तौर पर चुने गए थे। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा वनडे वर्ल्ड कप की टीम से युजवेंद्र चहल को भी बाहर रखा गया है।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
8 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का मैच
आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है, जिसमें भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम इंडिया दूसरा मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेलेगी। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। पाकिस्तान से खेलने के बाद भारत 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश का मुकाबला करेगा।