Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सलमान खान के आवास पर फायरिंग मामले की क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, जानें कहां तक पहुंची पुलिस 

सलमान खान के आवास पर फायरिंग मामले की क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, जानें कहां तक पहुंची पुलिस 

Share this:

Crime branch starts investigation into the firing case at Salman Khan’s residence. Mumbai news, Maharashtra news : फिल्म अभिनेता सलमान खान के आवास के सामने हुई फायरिंग की जांच मुम्बई क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है। बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार को जांच सौंपी थी। मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया है और छानबीन कर रही है।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि सलमान खान के आवास पर फायरिंग करनेवाले दोनों आरोपितों के फोटो सीसीटीवी के जरिये मिल गये हैं। साथ ही, फायरिंग के लिए उपयोग में लायी गयी मोटसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है। यह मोटरसाइकिल रायगढ़ जिले की है और आरोपितों ने इसे सेकेंड हैंड खरीदा था। अब मोटरसाइकिल के पहले मालिक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दोनों आरोपितों ने सलमान खान के आवास के सामने फायरिंग करने के बाद मोटरसाइकिल बांद्रा में ही छोड़ दी थी। इसके बाद रिक्शा से बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे।

बांद्रा स्टेशन से सांताक्रुज तक आरोपितों ने लोकल ट्रेन का सफर तय किया। इसके बाद सांताक्रुज रेलवे स्टेशन से आरोपित वाकोला तक रिक्शा से गये थे। वाकोला के बाद का आरोपितों का लोकेशन पुलिस नहीं मिल सका है। अब तक की जांच में पता चला है कि हवाई फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के फेसबुक पेज के आईपी पते का पता लगा लिया गया है। जांच में पता चला है कि प्रोफाइल का आईपी पता कनाडा का था। पुलिस को संदेह है कि फेसबुक पोस्ट के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया होगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने आॅनलाइन पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली और बॉलीवुड अभिनेता को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक ‘ट्रेलर’ था। आरोपियों में से एक की पहचान विशाल उर्फ कालू के रूप में हुई है, जो गोदारा के लिए काम करता है। मुम्बई पुलिस की एक टीम इन दोनों आरोपितों की तलाश में हरियाणा गयी है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Share this: