Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Crorepati : पोस्ट ऑफिस में हर माह ₹10000 जमा कर इतने साल में बन जाएंगे करोड़पति, आप भी जानिए कैसे… 

Crorepati : पोस्ट ऑफिस में हर माह ₹10000 जमा कर इतने साल में बन जाएंगे करोड़पति, आप भी जानिए कैसे… 

Share this:

National News, Post Office Recurring Deposit To Make You Crorepati : हमने सुना है कि बूंद-बूंद ही तालाब भरता है। ठीक ऐसे ही छोटी-छोटी बचत से भी आप करोड़पति बन सकते हैं और करोड़पति बनने का सपना किसका नहीं होता है। हमारे देश का पोस्ट ऑफिस आपकी छोटी बचत से आपको करोड़पति बना सकता है। पोस्ट ऑफिस में लोग आरडी के तहत पैसा जमा करना शुरू करते हैं, तो 30 साल के बाद वह करोड़पति बन सकते हैं। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अगर इस ब्याज दर पर 30 साल तक आरडी में हर माह 10,000 रुपया जमा किया जाए तो यह 97,16,072 रुपये हो जाएगा। यानी निवेश लगभग 1 करोड़ रुपये का हो जाएगा। इन 30 साल के दौरान आप केवल 36 लाख रुपये ही जमा करेंगे। इसके अलावा आपको ब्याज के रूप में 61,16,072 रुपये मिलेगा।

5 साल में इतना तैयार हो जाएगा फंड अगर

कोई पोस्ट आफिस में आज से 10,000 रुपये महीने की आरडी शुरू करता है, तो 5 साल के बाद उसके पास 6,97,481 रुपये होगा। इसमें 6 लाख खुद का जमा किया गया होगा और बाकी 97,481 रुपया ब्याज का होगा। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

10 साल में इतना तैयार हो जाएगा फंड

अगर कोई पोस्ट आफिस में आज से 10,000 रुपये महीने की आरडी शुरू करता है, तो 10 साल के बाद उसके पास 16,28,963 रुपये होगा। इसमें 12 लाख खुद का जमा किया गया होगा और बाकी 4,28,963 रुपया ब्याज का होगा। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

15 साल में इतना तैयार हो जाएगा फंड

अगर कोई पोस्ट आफिस में आज से 10,000 रुपये महीने की आरडी शुरू करता है, तो 15 साल के बाद उसके पास 28,72,951 रुपये होगा। इसमें 18 लाख खुद का जमा किया गया होगा और बाकी 10,72,951 रुपया ब्याज का होगा। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

20 साल में इतना तैयार हो जाएगा फंड

अगर कोई पोस्ट आफिस में आज से 10,000 रुपये महीने की आरडी शुरू करता है, तो 20 साल के बाद उसके पास 45,34,290 रुपये होगा। इसमें 24 लाख खुद का जमा किया गया होगा और बाकी 21,34,290 रुपया ब्याज का होगा। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

25 साल में इतना तैयार हो जाएगा फंड

अगर कोई पोस्ट आफिस में आज से 10,000 रुपये महीने की आरडी शुरू करता है, तो 25 साल के बाद उसके पास 67,52,999 रुपये होगा। इसमें 30 लाख खुद का जमा किया गया होगा और बाकी 37,52,999 रुपया ब्याज का होगा। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 

Share this: