होम

वीडियो

वेब स्टोरी

TAMIL NADU : मदुरै में चिथिराई उत्सव में अनियंत्रित हुई भीड़, भगदड़ में 2 लोगों की मौत, 8जख्मी,सीएम ने जताई संवेदना

mob 1650091356

Share this:

Tamil Nadu (तमिलानाडु) के मदुरै में चिथिरई उत्सव के दौरान वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश के दौरान दो लोगों की मौत की खबर आ रही है। मदुरै सरकारी अस्पताल के डीन ए. रथिनवेल ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भगवान कल्लाझगर के प्रवेश के वक्त भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ में 2 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ता कराया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामान्य राहत कोष से 2 मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने घायल हुए 7 लोगों को 1 लाख रुपये देने का आदेश दिया है

5 अप्रैल को शुरू हुआ था महोत्सव

मालूम हो कि 12 दिन तक चलने वाले वार्षिक चिथिराई ब्रह्मोत्सव उत्सव की शुरुआत 5 अप्रैल को हुई थी। इस तरह आज इस उत्सव का समापन हो गया। विश्व प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में गुरुवार को भगवान सुंदरेश्वर के साथ देवी मीनाक्षी का प्रसिद्ध थिरुक्कल्याणम दिव्य विवाह पूरे धार्मिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया था। इस दिव्य विवाह के दौरान मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था, जो कि बहुत ही मनोहर दृश्य था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates