Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्रूरता की टूटी हद : जमीन विवाद में युवक की गयी जान, ट्रैक्टर से 08 बार कुचला सिर

क्रूरता की टूटी हद : जमीन विवाद में युवक की गयी जान, ट्रैक्टर से 08 बार कुचला सिर

Share this:

National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, Bharatpur news, Rajasthan news : कहते हैं, जर, जोरू और जमीन के चक्कर में आदमी ऐसी गलती कर जाता है, जो कल्पना से भी परे होता है। जमीन के लालच में दो पक्षों में विवाद हो गया और अंततः एक युवक की जानकारी चली गयी। वाकया 

राजस्थान के भरतपुर का है। कई दिनों से यहां जमीन विवाद चल रहा था। इसकी परिणति युवक की हत्या के रूप में सामने आयी। आरोपी ने युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के गांव अड्डा के बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

चार दिन पहले दोनों पक्षों की हुई थी थाने में पेशी

जमीन के विवाद में बढ़ी नफरत ने अतर सिंह पक्ष के निरपत नाम के युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर जान ले ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मार्चर में रखवाया। इस मामले में सदर थाना एसएचओ जयप्रकाश परमार ने कहा कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। चार दिन पहले इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुला कर बातचीत की थी और एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था।

रोकने के बावजूद आरोपी ने चढ़ाया ट्रैक्टर

इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थीं। ग्रामीणों के मुताबिक फायरिंग की आवाज भी आयी थी। झगड़े के दौरान निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने जमीन पर गिरे पड़े निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर ट्रैक्टर के पहिये चढ़ाये। इससे निरपत की मौके पर मौत हो गयी। घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। 

Share this: