National News Update, Gujrat, Gandhinagar, Cyclone Biporjoy Effect Thousand Of People Shifted In Camps, 69 Trains cancelled : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान Biporjoy लगातार विकराल रूप के साथ आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुका है। इसके खतरनाक प्रभाव को देखते हुए बुधवार तक गुजरात के कच्छ और भुज में हजारों लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। गुजरात के जाफराबाद सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने बुधवार की सुबह ग्रामीणों को सब्जियां और दूध सहित अन्य सामान वितरित किया। न्यूज़ एजेंसी ANI ने बुधवार की सुबह 7:00 बजे के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर संबंधित खबर और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके अलावा गुजरात में आज भी 69 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
मछुआरों को समुद्र में जाने पर पाबंदी
इस साइक्लोन के खतरे के मद्देनजर भुज के जखाऊ बंदरगाह पर सैकड़ों नावें 2 दिन से खड़ी हैं। तूफानी के चेतावनी के कारण मछुआरों को समुद्र में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून की शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है।