Bengaluru Karnataka news : कर्नाटक पुलिस (Karnataka police) ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (Aimim) के नेता सह विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) के हिंदू विरोधी भाषण के रीमिक्स पर सार्वजनिक स्थल पर तलवारें लहराने (waving swords) और हथियारों समेत डांस करने (dance with arms) पर 14 नाबालिगों समेत 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार (arrest) किया है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस को गालियां दीं और हथियारों के साथ डांस किया
पुलिस के अनुसार यह घटना नौ अक्टूबर को ईद मिलाद (Eid milad) के दौरान हुई। जांच में यह बात सामने आई कि युवाओं के समूह ने पुलिस को गालियां दीं और टाक गार्डन रोड (toc garden road)पर हथियारों के साथ डांस किया। इतना ही नहीं, इसके बाद सोशल मीडिया (social media) पर इसका वीडियो डालकर उसे प्रसारित किया गया। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उस वीडियो को ‘ अपना एरिया ‘ टाइटल देते हुए अपलोड किया। पुलिस ने इस संबंध में कई और भी वीडियो (video) हासिल किए हैं। इधर, इस मामले में एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हिंदुस्तान में हिंदुओं की आबादी 100 करोड़ है। हमारी आबादी महज 28 करोड़ है। पुलिस हमें बस 10 मिनट दे दे, पता चल जाएगा कि कौन ताकतवर (who mighty) है। देखिए, क्या होता है। अकबरुद्दीन के भाषण की ये पंक्तियां म्यूजिक के साथ रीमिक्स (remix music) कर तेज आवाज में बजाई गईं।