Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dangerous Cyclone Biporjoy : आज शाम गुजरात तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, साबरकांठा में भयंकर बारिश 

Dangerous Cyclone Biporjoy : आज शाम गुजरात तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, साबरकांठा में भयंकर बारिश 

Share this:

National News Update, Gujarat, Gandhinagar, Today Biporjoy Cyclone Collide On Sea Shore गुजरात के तट से आज यानी 15 जून की शाम को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय टकराएगा। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। तूफान से 8 जिलों के 442 निचले गांव बाढ़ और बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया है।

स्टैंड बाय रखा गया है आर्मी को

गुजरात के कच्छ के डीएम अमित अरोड़ा ने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम 4-5 बजे के बीच बिपरजॉय लैंडफॉल करेगा। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। 6 NDRF, 3 RPF और 2 SDRF की टीम लगाई गई है। आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया है।

अभी से शुरू हुआ असर पड़ना

अरब सागर में चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ के प्रभाव के कारण गुजरात में तेज हवाएं चल रही हैं।

चक्रवात गुजरात तट से 200 किमी से भी कम दूरी पर।

आज संभावित लैंडफॉल से पहले गुजरात के साबरकांठा जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई।

गुजरात के द्वारका में NDRF शिविर के पास तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़े।

a988a63d d8f1 40e6 a7bb e1d03dbfc7d7 1

Share this: