Up news , Uttar Pradesh news, gorakhpur news, Ranchi news, Jharkhand news : दिल्ली में होनेवाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब यह अधिवेशन 07 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होगा। पहले इस राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 30 नवम्बर से 03 दिसम्बर के बीच प्रस्तावित था। इस अधिवेशन में देश के कोने-कोने से युवाओं की सहभागिता होती है और शिक्षा, समसामयिक, सामाजिक, राष्ट्रीय परिदृश्य एवं पर्यावरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा होती है।
कई राज्यों में होने वाले चुनाव के कारण बदलीं तिथियां
अभाविप गोरक्ष प्रांत के मीडिया संयोजक अनुराग मिश्र ने राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के हवाले से बताया कि परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में ही होगा, लेकिन अब यह आयोजन 30 नवम्बर से 03 दिसम्बर की बजाय 07 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2023 के मध्य होगा। मिश्र में बताया कि अयोजन कि तिथियों में बदलाव के पीछे कई राज्यों में होने वाला चुनाव है। देश के पांच चुनावी राज्यों में अभाविप कार्यकर्ता भी मतदाता हैं और इन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करना है। इन्हें अपना मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करना है। यही वजह है कि अभाविप नेतृत्व ने इस पर विचार किया और राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया।