Reaction on Ranveer Singh photoshoot : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW) स्वाति मालीवाल ने हाल ही में रणवीर सिंह के फोटोशूट पर अपना रिएक्शन दिया है। स्वाति ने कहा कि महिलाओं के ऐसे फोटोशूट रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, तब तो किसी को दिक्कत नहीं होती। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोई रियल इश्यू नहीं बचा है, क्योंकि सारे चैनल्स पर प्राइम टाइम में सिर्फ रणवीर के फोटोशूट पर बहस चल रही है।
स्वाति ने ट्विटर पर लिखा
“सोसाइटी में आए दिन ही महिलाओं की ऐसी फोटोज सामने आती हैं और किसी को इस पर आपत्ति नहीं होती है। अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाला एक एक्टर न्यूड फोटोशूट करवाने का फैसला करता है और यह प्राइम टाइम की बहस का मुद्दा बन जाता है। क्या देश में कोई रियल इश्यू नहीं बचा है?”
पेपर मैगजीन के लिए करवाया था फोटोशूट
गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन कवर के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था। जिसके बाद कई लोगों ने उनके इस स्टेप की सराहना की, वहीं कुछ लोग रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं। उनके खिलाफ कई सारी पुलिस कम्प्लेंट्स और FIR भी दर्ज कराई जा चुकी हैं। मुंबई में एक एनजीओ ने यह कहते हुए FIR दर्ज करवाई कि रणवीर के फोटोशूट से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं।