National News Update, Goa Airport Name On Ex. CM Manohar Parrikar : गोवा में नए बने एयरपोर्ट का नाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया। अब गोवा के नए एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ होगा। इस साल जनवरी माह में पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
दिसंबर 2022 में पीएम ने किया था उद्घाटन
गोवा स्थित नए एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था। गोवा सरकार की कैबिनेट ने इंटनेशनल एयरपोर्ट को मनोहर पर्रिकर के नाम पर बदलने की मंजूरी दी थी। राज्य सरकार की कैबिनेट के इस फैसले को बाद केंद्रीय कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी।
5 जनवरी 23 को उत्तरा था पहला विमान
इस नए एयरपोर्ट पर 5 जनवरी 2023 को पहली फ्लाइट उतरी थी। इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद से गोवा पहुंचे यात्रियों का बाजे और फूलों से स्वागत किया गया था।
बता दें कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था। वह लंबे समय से कैंसर से झूठ रहे थे। उनके दो बेटे हैं।