National News Update, New Delhi, New MSG Of Indian Army : इंडियन आर्मी की ओर से यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना का नया मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) नियुक्त किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि नए MGS अमरदीप सिंह औजला सेना प्रमुख के आठ अहम स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे। राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन, औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए थे।
औजला ने कहां-कहां निभाई अहम भूमिकाएं
लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला मई 2022 से चिनार कॉर्प्स को संभाल रहे हैं और LoC और वहां की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कश्मीर घाटी में औजला तीन कार्यकालों का परिचालन कर चुके हैं। इनमें औजला कश्मीर में कंपनी कमांडर के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। अमरदीप सिंह औजला ने उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय में आतंकवाद विरोधी अभियानों की देखरेख करने वाले मेजर जनरल के रूप में भी काम किया है। इतना ही नहीं औजला कमांडो विंग, इन्फैंट्री स्कूल बेलगाम में प्रशिक्षक भी रहे हैं।