National News Update, Bihar, Patna, Opposition Unity Meeting Now On 23 June : बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार की पहल पर 2024 के आम लोकसभा चुनाव में विपक्ष की व्यापक एकता को लेकर 12 जून को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार अब यह बैठक 23 जून को होने की संभावना है।
तमाम विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं नीतीश
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने के अभियान की अगुवाई कर रहे हैं, ने 12 जून को पटना में पहली बैठक बुलाई थी। नीतीश कुमार अप्रैल और मई में पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिल चुके थे।
इन नेताओं से हुई है मुलाकात
कांग्रेस नेताओं के अलावा जनता दल-युनाइटेड के नेता ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा से भी मुलाकात की है। नेता डी. राजा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी नेता नवीन पटनायक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने के प्रयास में हैं।